विशेषज्ञ की भविष्यवाणी ₹225 तक जाएगा टाटा ग्रुप का ये शेयर, अभी ₹200 से भी कम शेयर का भाव

Tata Steel Share : आज सोमवार का दिन टाटा स्टील शेयर के लिए काफी महत्वपूर्ण है आज के दिन शेयर के भाव में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी आई है जिसके बाद इसका भाव 52 वीक के हाइपर जा पहुंच गया है अब इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस द्वारा अच्छी खबर दी गई है आइये पूरी खबर क्या है जानते हैं

सोमवार के दिन टाटा स्टील के शेयर के भाव 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई और शेयर का भाव अपने 52 वीक के आई पर पहुंच गया है अब ब्रोकरेज इंक्रेड इक्विटीज द्वारा शेयर पर ऐड रेटिंग प्रदान की गई है इससे पहले भी घरेलू ब्रोकरेज द्वारा टाटा स्टील शेयर पर रिड्यूस रेटिंग प्रदान की गई थी

विशेष ने बताया यह टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज हाउस द्वारा टाटा स्टील शेयर पर ₹224 का टारगेट प्राइस निर्धारित किया गया है जो कि इसके वर्तमान भाव से 30% ज्यादा है ब्रोकरेज द्वारा जारी रिपोर्ट में क्लियर कर दिया गया है कि आने वाले समय में कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है यूरोपीय यूनियन में डिमांड बढ़ जाने से ब्रोकरेज हाउस को भी उम्मीद है इससे टाटा स्टील को फायदा मिलेगा और रूस यूक्रेन युद्ध में भी कुछ सप्लीमेंट कंपनी को मिलने की गुंजाइश है जिससे आने वाले वक्त में इंफ्रास्ट्रक्चर एनर्जी और मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर में तेजी आने की उम्मीद देखने को मिल रही है

जानिए टाटा स्टील शेयर का भाव

बता दे वर्तमान में टाटा स्टील शेयर का भाव 175.40 के इंट्राडे हाई पर ओपन हुआ था सोमवार के दिन कंपनी के शेयर का भाव 177.85 के अपने इंट्राडे हाई तक पहुंच गया था जो कि इसका 52 वीक का हाई लेवल है जबकि इसका 52 वीक का लो लेवल 122.60 रुपए है शेयर बाजार में टाटा स्टील कंपनी का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है कंपनी ने 27% की तेजी पिछले 6 महीना में दिखाई है जबकि 5 सालों में इसके शेरों का भाव 329% तक बड़ा है और पिछले 1 साल के दौरान अपने पोजीशनल निवेशकों को 21% का रिटर्न प्रदान किया है

डिस्क्लेमर: निवेशकों को सलाह दी जाती है कि शेयर बाजार में जोखिम रहता है किसी भी निवेश से पहले रिसर्च के साथ अपना फैसला ले इस लेख में दी गई जानकारी एक्सपर्ट के उनके निजी विचार है इस वेबसाइट पर शेयर खरीद या बेचने की सलाह नहीं दी जाती

Leave a Comment