टाटा ग्रुप का ये शेयर 215 रुपये तक जाएगा शेयर का भाव, जानिए अभी शेयर का भाव

Tata steel share price : टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील के शेयर गुरुवार को गजब की रफ्तार में रहे। यह तेजी ऐसे समय देखने को मिली, जब मशहूर ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने कंपनी के शेयरों पर कवरेज शुरू करते हुए नई रेटिंग और ताज़ा टारगेट प्राइस जारी किया।

215 रुपये का नया लक्ष्य

फिलहाल टाटा स्टील का शेयर 174.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है और गुरुवार को इसमे 1.04% की मजबूती देखने को मिली। नोमुरा ने इस स्टॉक को ‘खरीदने’ की सलाह दी है और 215 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। अगर पिछले एक साल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो 9 अक्टूबर 2025 को यह शेयर 177.85 रुपये तक चढ़ गया था, जो इसका 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर है। वहीं जनवरी 2025 में यह 122.60 रुपये तक गिरा था, जो साल का निचला स्तर रहा।

नोमुरा की राय क्या है?

नोमुरा ने पांच बड़े कारण गिनाए हैं जिनकी वजह से टाटा स्टील को लेकर सकारात्मक रुख अपनाया गया है। इनमें शामिल हैं–

घरेलू बाजार में मजबूत मांग
कलिंगनगर प्रोजेक्ट का बढ़ता योगदान
यूरोप में बेहतर बदलाव की संभावना
अपनी खदानों से लागत का फायदा
और आकर्षक वैल्यूएशन

ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी आने वाले समय में न सिर्फ ग्रोथ दिखाएगी, बल्कि मार्जिन में भी सुधार करेगी। इसकी वजह भारतीय ऑपरेशंस में क्षमता विस्तार, दक्षता बढ़ाने की रणनीतियां और स्थिरता पर लगातार ध्यान देना है। अनुमान है कि वित्त वर्ष 2028 तक टाटा स्टील का एसेट यूटिलाइजेशन 96% तक पहुंच जाएगा।

उत्पादन में बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में टाटा स्टील ने भारत में कच्चे इस्पात का उत्पादन 56.7 लाख टन किया, जो सालाना आधार पर सात प्रतिशत ज्यादा है। झारखंड स्थित जमशेदपुर के ब्लास्ट फर्नेस की ‘रीलाइनिंग’ पूरी होने के बाद उत्पादन सामान्य हुआ और नतीजे में कंपनी की क्षमता में इजाफा दिखा तिमाही-दर-तिमाही तुलना करें तो उत्पादन में आठ प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। वहीं बिक्री के आंकड़े भी दमदार रहे। जुलाई-सितंबर 2025 की तिमाही में 55.6 लाख टन इस्पात की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 51.1 लाख टन थी।

Leave a Comment